पूर्व सहकारिता मंत्री पहुचे नैनीताल,दुग्ध संघ बोर्ड बैठक में हुए सम्मिलित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं की बोर्ड बैठक में पूर्व सहकारिता मंत्री विशन सिह चुफाल ने लोकल फार वोकल का नारा देते हुए कहा कि सरकार व सहकारिता एक सिक्के के दो पहलू है । उत्तराखण्ड में स्वरोजगार के क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन के साथ साथ अन्य आय अर्जक कार्यक्रम को भी चलाये जाने की जरूरत है।
नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड बैठक में पहुचे पूर्व सहाकरता मंत्री एंव विधायक डीडीहाट विशन सिह चुफाल का दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा व प्रबन्ध कमेटी सदस्यो ने जोरदार स्वागत कर आभार व्यक्त करते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने पूर्व सहकारिता मंत्री विशन सिह चुफाल का सहकारिता के क्षेत्र के अनुभवो का बखान कर उनके द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किये गये कार्यो का जमकर प्रषंसा की और दुग्ध सहकारिता में राज्य सरकार के माध्यम से संचालित महत्तवपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

इस दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री एंव विधायक विशन सिह चुफाल ने पूरे प्रदेश में नैनीताल दुग्ध संघ की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी पर जमकर प्रशंसा की और नैनीताल जनपद के दुग्ध उत्पादको की महनेत का आभार व्यक्त किया कि उनकी ही मेहनत का परिणाम है कि आज नैनीताल दुग्ध संघ में प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध उर्पाजित हो रहा है इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ की प्रगति देखकर पूर्व सहकारिता मंत्री गदगद हुए और उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में स्वरोजगार के क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन के साथ साथ ही अन्य आय अर्जक कार्यक्रम भी संचालित किये जा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण

सामान्य प्रबन्धक नैनीताल दुग्ध संघ सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह, यूसीडीएफ सामान्य प्रबन्धक डा.मोहन चन्द्र, कारखाना प्रबन्धक प्रहलाद सिह, प्रभारी वित्त उमेष पढालनी, प्रभारी अधिकारी डा.कुमार अजीत सिह, संचालक मण्डल सदस्य भगत सिह कुमटिया, आनन्द सिह नेगी, महिमन सिह चैहान, कृष्णकुमार शर्मा, दीपा रैकवाल, हेमा देवी, दीपा बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद, बिन्दुखत्ता मण्डल अध्यक्ष जगदीष पन्त, महामंत्री रमेश कुनियाल, बलवन्त खोलिया, युवामार्चा अध्यक्ष मनीष बोरा, पंकज कोरगां समेत कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे । इस दौरान सहकारिता मंत्री द्वारा दुग्धशाला का भ्रमण कर आंचल दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादो के प्रसंस्करण के बारे में आवश्यक जानकारी ली ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali