भारत विकास परिषद रामनगर द्वारा निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर का किया आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

भारत विकास परिषद रामनगर द्वारा आज एनीमिया एवं कुपोषण रहित भारत की ओर एक कदम बढ़ाते हुए निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 90 बालिकाओं एवं महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ में अनियमितताएं पाए जाने पर परिषद की वरिष्ठतम सदस्या डॉ. रीना सिंघल द्वारा स्वास्थ्य परामर्श एवं सुझाव दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः दुष्कर्म के आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर कसा शिकंजा, संपत्ति कुर्क

50 से अधिक बालिकाओं को स्वास्थ्य वर्धक पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया और जरूरतमंदों के लिए टॉनिक आदि की व्यवस्था भी की गई।

शिविर के आयोजन के लिए जी. पी. पी. इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता, प्रबंधक शरद जिंदल, डॉ. रीना सिंघल, अग्रवाल पैथोलॉजी लैब के संचालक डॉ. विजय अग्रवाल एवं उनकी समस्त टीम का भारत विकास परिषद, रामनगर बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

शिविर में परिषद के अध्यक्ष कमल किशोर सिंघल , सचिव प्रवीण गुप्ता , महिला संयोजिका श्रीमती गुंजन अग्रवाल, सह संयोजिका स्वाति बंसल, सह संयोजिका नेहा गुप्ता, चंद्रिका अग्रवाल, अनुभूति अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, नैना अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, कविता अग्रवाल, नीलू अग्रवाल आदि सभी महिला सदस्यों ने और विशेष सहयोगी के रुप में हर्षित अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया।