नैनीताल। जिले में पुलिस कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने जाने एवं उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के लिए रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में पुलिसकर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के कानो की सुनवाई जांच हेतु फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया।
इस दौरान अंजली सनवाल द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पुलिसकर्मियों को बताया गया कि कई बार बढ़ती उम्र, हेडफोन, ईयर बर्ड्स जैसे उपकरणों का अधिकाधिक उपयोग, गलत दवाइयों के प्रयोग एवं अत्यधिक शोरगुल वाले स्थानों पर अधिक समय पर रहने के कारण अधिकांशत: हमारे कानों के सुनने की क्षमता मैं कमी आती रहती है और यदि इसे समय रहते इसकी रोकथाम नहीं की गई तो निकट भविष्य में हमें बहरेपन का शिकार होना पड़ सकता हैं, क्योंकि अधिकांश पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था हेतु शोरगुल वाले स्थानों में ही रहती है जिससे उनमें भी हियरिंग लॉस की समस्याएं सामने आ रही है।रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में आज के स्वास्थ्य शिविर में लगभग 50 से अधिक पुलिसकर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अपने कानों की सुनवाई जांच करवाई गई, SLPA विशेषज्ञों द्वारा जिनमे से 14 पुलिसकर्मियों मैं hearing loss की स्थिति सामने आई जिसके दृष्टिगत उन्हे भविष्य में एहतियात बरतने एवं कान की मशीन (hearing Ads) लगाए जाने की सलाह दी गई जिससे उनके कानों के सुनने की क्षमता में सुधार लाया जा सके।उक्त हेल्थ चेकअप शिविर के दौरान श्री भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, मार्गरेट फर्नांडिस (सहायक SLPA), श्री राम सिंह सिपाल लाइन मेजर सहित नैनीताल पुलिस कर्मी एवम उनके पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।