गैरसैंण विधानसभा सत्र: मुख्यमंत्री धामी ने पेश किया 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, सतत और समावेशी विकास को बताया प्राथमिकता

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalभराड़ीसैंण (गैरसैंण):- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत 5315 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को “विकास का रोडमैप” बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” मंत्र को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह बजट केवल आंकड़ों का संकलन नहीं, बल्कि राज्य के सतत विकास, नवाचार, और आर्थिक मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का विशेष फोकस मानव पूंजी में निवेश और हर वर्ग के समावेशी विकास पर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पराली से भरी यूटिलिटी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे दो युवक


सभी वर्गों के लिए विशेष प्रावधान
मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों, श्रमिकों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, सुरक्षा बलों और पत्रकारों सहित सभी वर्गों के कल्याण को केंद्र में रखते हुए बजट तैयार किया गया है। इसमें विद्युत टैरिफ सब्सिडी, स्वास्थ्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिसकर्मियों के आवास और तीमारदारों के विश्राम गृह के लिए समुचित बजट रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-पीएम मोदी की अध्यक्षता मे केंद्रीय मत्रिमंडल ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के विचारार्थ विषयों को दी स्वीकृति


आपदा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता
राज्य सरकार ने भू-धसाव, भूकंप जोखिम, स्प्रिंग मैपिंग और आपदा राहत जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी प्रभावी बजटीय प्रावधान किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ‘इकोलॉजी’ और ‘इकोनॉमी’ के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।


बुनियादी ढांचे और पर्यटन विकास को बढ़ावा
बजट में रिस्पना-बिन्दाल एलिवेटेड रोड, पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार, कुंभ मेला अवसंरचना और पर्यटन विकास को भी प्राथमिकता दी गई है। साथ ही ऋषिकेश को ‘योग नगरी’ और हरिद्वार को ‘आध्यात्मिक पर्यटन नगरी’ के रूप में विकसित करने का संकल्प दोहराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  CSR पहल से श्रद्धालुओं को राहत, सीएम ने फ्लैग ऑफ कर भेजे मोबाइल टॉयलेट्स 


संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नन्दा राजजात यात्रा और शारदा रिवर फ्रंट जैसे सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों को भी सशक्त किया जा रहा है।
अंत में मुख्यमंत्री धामी ने राज्यवासियों से अपील की कि वे इस विकास यात्रा में सरकार का साथ दें और “नए उत्तराखण्ड” के निर्माण में भागीदार बनें।

Ad_RCHMCT