corbetthalchal रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपने स्थापना के 50 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन करने जा रहा है। यह समारोह दिनांक 13 एवं 14 नवम्बर 2025 को महाविद्यालय परिसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस समारोह में पूर्व प्राचार्यों, वरिष्ठ शिक्षकों, पूर्व विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.धन सिंह रावत माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार शिरकत करेंगे।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एम. सी. पाण्डे ने बताया कि पहले दिन “स्वर्णिम यात्रा – 50 वर्षों की उपलब्धियाँ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी तथा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
दूसरे दिन हितधारक अधिवेशन में पूर्व प्राचार्यों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह स्वर्ण जयंती समारोह महाविद्यालय की पाँच दशकों की गौरवशाली यात्रा का उत्सव है।
यह अवसर न केवल संस्थान की उपलब्धियों को स्मरण करने का है, बल्कि भावी पीढ़ी को शिक्षा और सेवा के प्रति प्रेरित करने का भी है।पी.एन.जी. महाविद्यालय परिवार समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों, पूर्व छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं नगरवासियों से सादर अनुरोध करता है कि वे इस ऐतिहासिक स्वर्णिम अवसर पर सपरिवार पधारकर समारोह की गरिमा में सहभागिता प्रदान करें।




