अच्छी खबर:-रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी के दक्ष नेगी का हुआ उत्तराखंड अंडर 16 टीम में चयन,दीजिए बधाई।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी के दक्ष नेगी का सिलेक्शन उत्तराखंड अंडर 16 टीम में हुआ है दक्ष नेगी विजय मर्चेंट ट्रॉफी रायपुर छत्तीसगढ़ में उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए दिखेंगे।

दक्ष ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने सिलेक्शन मैचों में 3 मैचों में लगातार नॉट आउट रहते हुए अपनी टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई जिसके फलस्वरूप सिलेक्टरों की नजर दक्ष पर पड़ी और इसके बाद दक्ष को उत्तराखंड अंडर 16 टीम में चयनित कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आपसी रंजिश में भिड़े युवक, फायरिंग से दहशत, युवक पर चापड़ से हमला

दक्ष के चयन पर रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी के सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक सतीश पोखरियाल,हिमांशु चौहान,मोहम्मद इकरार मोहम्मद, दानिश ब एकेडमी के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह रावत,उपाध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा,सचिव गौतम फर्त्याल, संरक्षक करण बिष्ट व विकास डंगवाल द्वारा दक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना की रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी से कई प्रतिमान खिलाड़ी निकले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

अनुज रावत भी इसी एकेडमी के खिलाड़ी रहे हैं उन्होंने शुरुआत में रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी में ही क्रिकेट की शुरुआत की थी ,उसके पश्चात अनुज ने दिल्ली में राजकुमार शर्मा की एकेडमी में जाकर प्रशिक्षण लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

उसके फल स्वरुप अनुज का चयन दिल्ली रणजी टीम मैं हुआ और वर्तमान में अनुज विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेल रहे हैं।

रामनगर स्पोर्ट्स अकादमी ओक बड्स स्कूल शिवलालपुर चुंगी रामनगर & RSA Growing क्रिकेट अकादमी करन मोटल शंकरपुर में है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali