अच्छी ख़बर: भारत-नेपाल को जोड़ेगा काली नदी पर मोटर पुल

ख़बर शेयर करें -

तैयारी…….

धारचूला क्षेत्र के मल्ला छारछुम में मुख्यमंत्री धामी ने किया शिलान्यास
भारत-नेपाल के बीच आवागमन होगा सुगम, आपसी संबंध होंगे और मजबूत

धारचूला। कॉर्बेट हलचल
धारचूला क्षेत्र के मल्ला छारछुम में जल्द ही काली नदी पर मोटर पुल भारत और नेपाल को जोड़ने का काम करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को 110 मीटर लंबे  डबल लेन स्पान मोटर पुल का शिलान्यास किया। इस पुल की लागत 32 करोड़ 98 लाख 40 हजार रुपए है।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

गुणवत्ता से समझौता नहीं: धामी
इस मौके पर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सेतु बहुत महत्वपूर्ण होगा। इसके बनने से भारत और नेपाल के बीच आवागमन सुगम होगा, व्यापार बढ़ेगा।  यह पुल एक वर्ष में तैयार हो जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुल की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

रोटी-बेटी के संबंध और मजबूत होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि जिस काली नदी के किनारे मैं पैदा हुआ, उस नदी पर बन रहे पुल की स्वीकृति भी मेरे हाथों से हुई है। इस पुल के बनने से हमारे और नेपाल देश के बीच रोटी -बेटी का संबंध और मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

टनकपुर के बाद दूसरा मोटर पुल
धारचूला में छारछुम में भारत- नेपाल के बीच काली नदी पर बन रहा पुल भारत-नेपाल सीमा पर उतराखण्ड में टनकपुर के बाद यह दूसरा मोटर पुल होगा। इस सेतु पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगें। इस सेतु के बन जाने से भारत व नेपाल देश के बीच व्यापारिक सम्बन्धों को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

ये गण्यमान्य रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी, ब्लाक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी, नगर पालिका अध्यक्ष धारचूला श्रीमती राजेश्वरी देवी, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, एसपी श्री लोकेश्वर सिंह, एससी लोनिवि श्री एके कांडपाल आदि उपस्थित थे।