गुरुवार को बालगृह अधीक्षक लखनऊ डा0 रश्मि वर्मा द्वारा प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प जरिये फोन सूचित किया गया कि एक गुमशुदा बालक राजेन्द्र कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी कृष्णा कालौनी ट्रांजिट कैम्प के परिजनों का पता लगाने हेतु आग्रह किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प द्वारा थाना स्तर पर बनायी गयी सुरक्षा समिति के Whatsapp Group के माध्यम से गुमशुदा बालक राजेन्द्र कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र चन्द्रपाल निवासी कृष्णा कालौनी ट्रांजिट कैम्प का फोटो व पता भेजकर गुमशुदा बालक राजेन्द्र कुमार के परिजनो का पता लगाने हेतु सूचना प्रेषित की गयी
जिसमें सुरक्षा समिति के सदस्य नन्दन मेहरा द्वारा तुरन्त रुचि लेते हुए गुमशुदा से परिजनों का पता लगाया गया तथा गुमशुदा के परिजनों को तुरन्त थाना ट्रांजिट कैम्प पर लाया गया।
गुमशुदा बालक राजेन्द्र कुमार के परिजन अजय देव पुत्र चन्द्रपाल निवासी सेवसानपुर थाना मीरगंज बरेली हाल निवासी-कृष्णा कालौनी ट्रांजिट कैम्प का पता चला जिसे गुमशुदा बालक के सम्बन्ध में सूचित किया गया।
अजय देव द्वारा बताया गया कि गुमशुदा राजेन्द्र कुमार 04 वर्ष पूर्व रामपुर बालाजी दरबार दर्शन करने गया था जो खो गया था जिस सम्बन्ध में थाना रामपुर में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।
काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नही चल पाया था। गुमशुदा बालक राजेन्द्र कुमार के परिजन अजय देव पुत्र चन्द्रपाल निवासी सेवसानपुर थाना मीरगंज बरेली हाल निवासी – कृष्णा कालौनी ट्रांजिट कैम्प को बालगृह अधीक्षक लखनऊ का सम्पर्क नम्बर देकर गुमशुदा बालक राजेन्द्र से उसके भाई अजय देव का सम्पर्क कराया गया।
गुमशुदा बालक राजेन्द्र कुमार के परिजन बालक को लेने लखनऊ रवाना हो रहे है । परिजनों का गुमशुदा बालक से वीडियो कॉल के माध्यम से सम्पर्क संपर्क कराया गया। पुलिस के इस कार्य से परिजन अत्यधिक खुश होकर पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा कर रहे है।