हल्द्वानी में निकली भगवान श्री राम जी की भव्य राजगद्दी शोभायात्रा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। श्रीरामलीला संचालन समिति के तत्वाधान में भगवान श्री राम जी की भव्य राजगद्दी शोभायात्रा आज रामलीला ग्राउंड से नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। 

इस शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें गिरधर गोपाल, शिव नंदी, मौन स्टेच्यू, घोड़े ताशे, नृत्य आरती, शिव शेष नाग, इस्कॉन, सालासर बाला जी, 28 मुखी काली ग्रुप, शिव मंदिर, श्याम बाबा की झांकी, कथक कली, पंजाबी ढोल, महाकाल बैंड और भगवान श्री राम जी की राजगद्दी की बग्गी शामिल थीं।

नगर में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने भगवान के स्वरूप की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा में व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री जी का भी विशेष योगदान रहा, जिन्होंने सभी को धर्म और संस्कृति की ओर प्रेरित किया। इस भव्य शोभायात्रा ने नगरवासियों में धार्मिक उल्लास और एकता का भाव जगाया।

शोभायात्रा का संयोजन अरुण अग्रवाल, तनुज गुप्ता और अमित जोशी के निर्देशन में किया गया। इसमें संचालन समिति के विवेक कश्यप, मनोज गुप्ता, भवानी शंकर नीरज, विनीत अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, दिनेश गुप्ता और अतुल अग्रवाल जैसे प्रमुख सदस्य भी शामिल रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali