नानकमत्ता में घर के पास से बच्ची को खींच ले गया गुलदार, गन्ने के खेत में मिला शव

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता (उधमसिंह नगर)। कॉर्बेट हलचल
पहाड़ के साथ गुलदार का आतंक अब मैदानी क्षेत्रों में भी बढ़ने लगा है। गुरुवार शाम नानकमत्ता में एक घर के पास से 10 साल की बच्ची को गुलदार खींच ले गया। बाद में उसकी खोजबीन की गई तो पास के गन्ने के खेत में उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

घर के पास से लापता हुई
जानकारी के अनुसार नानकमत्ता के चेतुआखेड़ा देवीपुर डेमपार निवासी वासुदेव जोशी की 10 साल की बेटी आनंदी जोशी गुरुवार शाम घर के पास से अचानक लापता हो गई।परिजन बेटी की इधर उधर खोजबीन करते रहे, परन्तु आनन्दी का कहीं पता नही चला।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, चालक फरार

गन्ने के खेत गुलदार, वहीं मिला शव
आंनदी के लापता होने की खबर पूरे गाँव में फैल गयी। ग्रामीणों ने गन्ने के खेतों में खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच गन्ने के एक खेत से गुलदार के गुर्राने की आवाज़ आने लगी। इस पर ग्रामीणों ने खेत को चारों ओर से घेर लिया और बच्ची की तलाश में खेत मे घुस गये। खेत से आनंदी का क्षत विक्षप्त लहूलुहान शव पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- डंपर से कुचलकर पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ग्रामीणों में आक्रोश
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बच्चे के शरीर में गुलदार के पंजे के निशान होने की पुष्टि की। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवज़ा दिलाने और हमलावर गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने या पकड़ने की मांग की है।