जंगल में शौंच को गये युवक को गुलदार ने बनाया निवाला, दहशत

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। उत्तराखंड में गुलदार आदमी को अपना निवाला बनाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सरकार इसकी रोकथाम को कई दावे कर रही है। इसके लिए कार्य योजनाएं भी बन रही हैं। जो मानव-वन्यजीव की घटनाएं रोकने में नाकाम ही साबित हुई हैं।

जिसके चलते आम आदमी दहशत के साये में जीने को विवश है और अकाल काल का ग्रास बनता रहा है। ऐसे ही मामले में एक युवक को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। उसका शव आज प्रातः मिला है। इससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें 👉  ‌उत्तराखंडः सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने पकड़ा

जानकारी के अनुसार रंजीत पुत्र कांता प्रसाद, निवासी झाऊपरसा बगुलिया रविवार शाम जंगल किनारे शौच के लिए गया था। इस बीच उसे गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी की बड़ी कार्रवाईः लापरवाही पर उप निरीक्षक को किया सस्पेंड

वहीं सोमवार सुबह तड़के लोगों ने जंगल में फिर रंजीत की तलाश शुरू की, खोजबीन पर उन्हें जंगल में रंजीत का क्षत-विक्षत शव मिला। इस घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। वहीं वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। इस पर टीम मौके पर पहुंची और जंगल में कांबिंग शुरू कर दी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गुलदार की तलाश की जा रही है।