हल्द्वानी-जिलाधिकारी की जनसुनवाई आयोजित,अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता के साथ ही लगभग 72 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।

डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पर्यटक स्थलों में जहां पर पार्किंग की परेशानियां हैं, प्रशासन द्वारा उपयुक्त स्थलों की डीपीआर तैयार कर भूमि के चयन हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे गये थे,शासन द्वारा अधिकांश पार्किंग हेतु भूमि स्वीकृत कर दी गई है नैनीताल शहर में कतिपय स्थानों पर पार्किंग हेतु कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकांश टूरिस्ट स्थलों में पार्किंग हेतु कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आपसी रंजिश में भिड़े युवक, फायरिंग से दहशत, युवक पर चापड़ से हमला

जनसुनवाई में खानचन्द्र मार्केट के व्यवसायिकों के साथ ही दुकानों में कार्य करने वाले लोगों द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि खानचन्द्र मार्केट में महिला एवं पुरूष शौचालय एवं पेयजल की समस्या है जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से खानचन्द्र मार्केट में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्टेट एवं नगर निगम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना

गुरूनानक कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी के निवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि गुरूनानक कालोनी आवासीय कालोनी है यहां पर व्यवसायिक गतिविधि यथा वाहनों की मरम्मत, वर्कशाप आदि व्यवसायिक गतिविधियां होने से कालोनी वासियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इन प्रतिष्ठानों को ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को शीघ्र आख्या प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

जनसुनवाई में लछमसिंह निवासी पनियाली ने सडक निर्माण कराये जाने,अशोक विहार तीनपानी के कालोनी वासिंयो ने अशोक विहार कालोनी में नामावली बोर्ड स्थापित कराने,छाययल निवासी मनोज कुमार ने रजिस्ट्री व दाखिल खारिज भूमि पर निर्माण रोके जाने तथा नरेन्द्र पाल सिंह रावत ने मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी। जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की अधिकांश समस्याओ का समाधान मौके पर ही किया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali