पेरिस ओलंपिक में शानदान प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य सेन का हल्द्वानी भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी लक्ष्य सेन का भव्य स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में लक्ष्य सेन के साथ उनके माता-पिता का सम्मान किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने लक्ष्य सेन के स्वागत में संबोधन किया। संगठन के मुखिया नवीन वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और व्यापारी समाज की ओर से लक्ष्य सेन का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा दुर्भाग्य रहा कि लक्ष्य सेमीफाइनल में बहुत संघर्ष में हार गए वरना गोल्ड मेडल हमारी झोली में होता। 

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित कार संकेत बोर्ड से टकराने से युवक की मौत

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा,चंद्र शेखर पंत के साथ जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, हर्षवर्धन पांडे, नवनीत राणा , उर्वशी बोरा, ज्योति मेहता,कौशलेंद्र भट्ट, रूपेंद्र नागर, योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल, पवन वर्मा ,प्रदीप सब्बरवाल, शिव कपूर,इंद्र कुमार भुटियानी,केनेडी सचदेवा, चंद्र शेखर दानी,आदि ने लक्ष्य सेन का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने किया।कार्यक्रम में खेल प्रेमी, श्याम भट्ट,प्रेम बेलवाल, सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali