हल्द्वानीः छात्र की मौत मामले में नया मोड़, मां ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। लामाचौड़ स्थित ईसाई नगर निवासी 15 वर्षीय अनुराग गवन की मौत के बाद उसकी मां ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मां का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई, जबकि उसके दोस्तों द्वारा इसे सड़क हादसा बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा अपरिहार्य कारणों से टली, पढ़े update

अनुराग गवन, जो लामाचौड़ इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था, सोमवार को पुलिस ने उसकी मां कीर्तिका को सूचित किया कि उनके बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह सूचना मिलने के बाद परिवार में शोक का माहौल छा गया। हालांकि, मृतक की मां ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है।

मां का कहना है कि रविवार शाम को उनके बेटे के पास फोन आया, जिसके बाद उसका दोस्त उसे अपने साथ ले गया। अगले दिन पुलिस ने उसे बेटे की मौत की सूचना दी। पुलिस के अनुसार, अनुराग की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत हुई, लेकिन मां का आरोप है कि पुलिस ने हादसे की सही जानकारी नहीं दी और इसकी वजह स्पष्ट नहीं की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनावः ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को मिली राजभवन से मंजूरी

मां ने तहरीर में अपने बेटे के दो दोस्तों के नाम दिए हैं, जिन पर उसने हत्या का आरोप लगाया है। मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही, छात्रों से पूछताछ भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लापता युवक का जंगल में पड़ा मिला शव, फैली सनसनी

अनुराग परिवार का इकलौता बेटा था, और उसकी मौत से परिवार में गम का माहौल है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali