हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। मंडी बाईपास इलाके में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह घटना हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र की है, जहां एक छात्र का शव जंगल के अंदर की ओर पाया गया।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शव को जांचने के बाद पता चला कि मृतक छात्र हल्दूचौड़ का रहने वाला था और एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था। इस मामले को लेकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम से सैंपल और एविडेंस जुटाए हैं।
घटना के संदिग्ध परिस्थितियों में होने की वजह से पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इस मर्डर या आत्महत्या के पहलू पर विचार कर रही है।