हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने एक अहम कार्रवाई करते हुए, चौकी टी0पी0 नगर के अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, राजेंद्र मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कदम आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी की शिकायत पर उठाया गया, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र पर उचित कार्यवाही नहीं की गई और न ही अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, अ0उ0नि0 राजेंद्र मेहरा की लापरवाही की पुष्टि की और उनके खिलाफ यह कठोर कदम उठाया। इसके साथ ही, एसएसपी ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे थाने में आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं के साथ सम्मानजनक और शालीनता से पेश आएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों पर किसी भी प्रकार की देरी या टालमटोल न की जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए, साथ ही सभी मामलों में अभियोग पंजीकृत किए जाएं।
एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि किसी भी शिकायतकर्ता के मामले में लापरवाही या विलंब हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने तत्कालीन थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज की भी लापरवाही पर प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं से भविष्य में बचा जा सके।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)