हल्द्वानी में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक निजी होटल में ठहरे व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज से होटल में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मृतक की पहचान ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैगा निवासी सुखवंत सिंह (40) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी परदीप कौर और बेटे गुरसेज सिंह के साथ काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में एक होटल में रुके हुए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 2:30 बजे सुखवंत सिंह ने होटल के कमरे में अपनी कनपटी पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय कमरे में मौजूद पत्नी और बेटा भी गोली के छर्रों की चपेट में आकर घायल हो गए। दोनों को तुरंत इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे भूमि विवाद को वजह माना जा रहा है। परिजनों के अनुसार सुखवंत सिंह के साथ करोड़ों रुपये की ठगी कर गलत तरीके से जमीन का बैनामा कराया गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने पहले भी पुलिस में की थी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।




