हल्द्वानी में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच कोतवाली हल्द्वानी और बनभूलपुरा पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद इलाके में सुरक्षा और राहत का माहौल बन गया है।
सात जनवरी को हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में दो व्यक्तियों—करनजीत सिंह (गली नंबर 4, रामपुर रोड) और दीपक राठौर (भोलानाथ गार्डन)—ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी। करनजीत की मोटरसाइकिल नंबर UK04X-3566 और दीपक की मोटरसाइकिल नंबर UK04K-3560 चोरी हो गई थी। इस पर क्रमशः FIR 12/2026 और 13/2026 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के तहत दर्ज की गई।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार सैनी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में 10 जनवरी को सीसीटीवी फुटेज और सुराग के आधार पर रिजवान उर्फ आका (25 वर्ष, निवासी वर्मा लाइन, मनिहारगोठ, थाना टनकपुर, जिला चंपावत) को घासमण्डी मंगलपडाव, हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया।




