मंदिर से लौट रहे युवक से आधा दर्जन युवकों ने कर डाली मारपीट, हुआ गंभीर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  राहत भी आई, राहत देने वाले भी... उत्तरकाशी में मानवता की सबसे बड़ी परीक्षा

पुलिस को सौंपी तहरीर में हीरानगर निवासी राजू पुत्र चन्दन राम ने कहा है कि बीते दिवस वह मंदिर गया था। इस बीच सुनील राम उससे बेवजह गाली गलौज करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावितों को सरकार की त्वरित राहत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो महत्वपूर्ण घोषणाएँ

आरोप है कि उसने अपने दोस्तों पवन राम, अमन राम, बच्ची राम उर्फ नक्कु व चार-पांच अन्य को भी बुला लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट की। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी दे गए। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT