शादी में हर्ष फायरिंगः गोली लगने से बच्चे की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड  में शनिवार रात एक शादी समारोह में खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना रुड़की खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में घटी, जहां मुस्लिम समाज के एक परिवार में शादी समारोह चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र

देर रात किसी ने हर्ष फायरिंग की, और गोली सीधे रियान (पुत्र वसीम) नामक बच्चे को जा लगी। गोली लगते ही बच्चे को तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और खुशी का माहौल ग़म में बदल गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

सूचना मिलने पर खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चे के शरीर पर गोली का निशान था, और प्रथमदृष्टा मृतक की मौत गोली लगने के कारण ही हुई प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT