उत्तराखंड में मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, गाइड लाइन जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। सभी Chief Medical Officers (CMOs) को निगरानी और एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी तक प्रदेश में मंकी पॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तारा आर्य ने बताया कि मंकी पॉक्स एक वायरल संक्रमण है जो एक रोगी से दूसरे में फैलता है। इस बीमारी को लेकर खासतौर पर अफ्रीका और अन्य देशों की यात्रा करने वाले लोगों की निगरानी की जाएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- ततैया के झुंड के हमले से महिला की मौत

यदि किसी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसकी तत्काल जांच की जाएगी और उसे आइसोलेट किया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता को भी सतर्क रहने और इस बीमारी के लक्षणों के प्रति सजग रहने की अपील की है।