यहां आदमखोर बाघ का शिकार बनाने के लिए हिमाचल के शिकारी आशीष दास गुप्ता वन विभाग तैयारियां की पूरी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।फतेहपुर रेंज में आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को मारने का आदेश जारी कर दिया गया है मुख्य वन जीव प्रतिपालक के आदेश के बाद अब वन विभाग हिमाचल प्रदेश के जाने-माने शिकारी आशीष दास गुप्ता को बुलाया है जो आतंक के पर्याय बाघ को अपनी गोली का निशाना बनाकर ढेर करेंगे। आशीष गुप्ता इससे पहले उत्तराखंड में कई आदमखोर बाघ और तेंदुआ को अपना गोली का निशाना बना चुके हैं ऐसे में वन विभाग ने एक बार फिर से आशीष दास गुप्ता पर विश्वास करते हुए आदमखोर बाघ को ढेर करने के लिए बुलाया है

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना, येलो अलर्ट

बताया जा रहा है कि आशीष गुप्ता रविवार को हल्द्वानी पहुंचेंगे बाघ को ढेर करने के लिए वन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।शनिवार को वन विभाग की अलग-अलग टीमें बाघ को चिन्हित और पकडऩे के अभियान में जुटी रही फोर्स की संख्या बढऩे से रेंज के वनकर्मियों को कुछ राहत भी मिली। एक टीम भद्यूनी गांव पहुंची थी। दूसरी टैंकुलाइज करने को बुलाए गए चिकित्सकों पनियाली और बजूनिया हल्दू से सटे जंगल में घूूमी लेकिन वन विभाग को कोई सफलता नहीं मिली।गौरतलब है कि 3 महीने के भीतर फतेहपुर रेंज में बाघ ने छह लोगों को अपना निवाला बना चुका है काठगोदाम क्षेत्र में 1 सप्ताह के भीतर 2 महिलाओं को निवाला बनाए जाने के बाद वन विभाग ने अब बाघ को मारने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: गर्मी में पेयजल संकट की आशंका के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने लागू की पाबंदियां

मंगलवार को भद्यनी गांव में बाघ ने जंगल में घास लेने गई बुजुर्ग महिला धनुलि देवी को मौत के घाट उतारा था। यहां पहले दस ट्रैप कैमरा लगे थे। शनिवार को 20 और कैमरे लगाए गए तीन पिंजरे जंगल में लग चुके हैं। पनियाली और बजूनिया से सटे जंगल में जानकी देवी और नत्थूलाल की जान गई थी

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने की संभावना