नानकमत्ता में हनी ट्रैपिंग गिरोह गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता थाना पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया
मीठी बातों में फंसा कर व्यापारी और दो लोगों से की थी ठगी
नानकमत्ता। कॉर्बेट हलचल
नानकमत्ता थाना पुलिस नए हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह महिलाओं की मदद से लोगों को मीठी मीठी बातों में फसाने के बाद ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठते थे।
केस 1: दो युवकों को फंसा कर ₹50000 की डिमांड की
पुलिस के अनुसार 25 मई 2022 को जय राम मौर्य पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी अमरिया पीलीभीत ने पुलिस को तहरीर दी कि उस दिन वाह अपने मित्र यशपाल के साथ बाइक से बरा से खटीमा जा रहा था। उन दोनों को बिज्टी चौराहा सितारगंज से दो महिलाएं मिली, जिन्होने उनसे नानकमत्ता तक लिफ्ट लेकर मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया।
इसके बाद मोबाइल पर मीठी-मीठी बातें करके अपनी मौसी के घर ग्राम बिडौरा मझौला बुलाया। अगले जयराम और यशपाल उक्त स्थान पहुंचे, जहां महिलाओं ने उनकी मेहमाननवाजी की। इसके बाद 5 6 लोगों ने उन्हें घेरकर तमंचे दिखाकर बंधक बना लिया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ₹50000 की डिमांड की। रुपए लाने का बहाना बनाकर जयराम और यशपाल ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले में धारा 323 504 506 342 386 120B में मुकदमा दर्ज किया ।
केस 2: पीलीभीत के व्यापारी से लाखों हड़पे
दिनेश अग्रवाल पुत्र भीमराज अग्रवाल निवासी पीलीभीत मझौला की कपडे की दुकान मझौला मेन मार्केट में है। उसके पास बनगवा खटीमा निवासी महिला कपड़े लेने आती थी।एक दिन गीता ने दिनेश को फोन कर कहा, कि वह एक महिला को भेज रही है जिसे कपड़े खरीदने हैं। अगले दिन गीता का नाम लेकर महिला दुकान पर आई और उससे 15 सो रुपए के तीन सूट उधार में ले गई। अगले दिन से ही उक्त महिला का दिनेश के पास फोन आने लगा और वह उसे सिसईखेडा बुलाने लगी। 10 जून को वह सिसईखेडा, जहां महिला एक घर मे ले गयी। कुछ देर बाद ही 5-6 लडके भी आ गये और महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने उसकी जेब से ₹10000 और मोबाइल फोन छिन लिए।  आरोपियों ने दिनेश को धमका कर उसके बेटे को फोन करवाया। बेटे से पेटीएम का पासवर्ड मांगकर कई बार कई बार पैसे डालने को कहा। इस संबंध में नानकमत्ता थाना पुलिस ने धारा 323 506 342 386 120 B में मुकदमा दर्ज किया।
    पुलिस जांच के बाद इस मामले में बूटा सिहं, गुरनाम सिहं, गुरविंदर सिहं, जैन्टी, सुखविन्दर सिहं, सन्नी, गोगी, गिता उर्फ सिमरन, गिता उर्फ मंजीत कौर, बलवन्त कौर के नाम सामने आए। यह गैंग महिला सदस्य से सम्पर्क करवाकर आम लोगो को मिठी मिठी बातो में फसाकर अपना शिकार बनाते थे। इस गैंग का सरगना बूटा सिहं है जिस पर थाना नानकमत्ता में कई मुकदमे दर्ज है। उपरोक्त प्रकरण में गुरनाम सिहं को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है , जबकि 12 अगस्त को गुरविंदर सिहं, गोगी, बलवन्त कौर, गिता उर्फ मंजीत कौर, सुखविन्दर सिहं को गिरफ्तार किया गया है।