हनीमून पैकेज : पति को छोड़कर बहन के साथ मालदीव पहुंची पत्नी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट हलचल

शादी के बाद देहरादून के युवक को हनीमून के नाम पर उसकी पत्नी ने जोर का झटका दिया है। युवक ने हनीमून पैकेज लेकर मालदीव जाने का प्लान बनाया लेकिन पत्नी इससे पहले ही अलग हो गई और टूर एंड ट्रैवल कंपनी के साथ मिलकर इसी पैकेज पर बहन के साथ मालदीव पहुंच गई। इससे भन्नाए युवक ने पत्नी, उसकी बहन और कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा फरार

4.50 लाख रुपये का टूर पैकेज

पुलिस के अनुसार, अंकित गर्ग निवासी जीएमएस रोड की शादी अक्तूबर 2021 में सहारनपुर की सोनाक्षी बंसल के साथ हुई थी। दिसंबर 2021 में उन्होंने हनीमून पर जाने के लिए ट्रैवल ट्रूप्स ग्लोबल प्रा. लि. चेन्नई से करीब साढ़े चार लाख में पैकेज बुक कराया।

यात्रा से पहले विवाद

इससे पहले दंपति की हनीमून यात्रा शुरू होती, जनवरी 2022 में अंकित और सोनाक्षी के बीच अनबन शुरू हो गई। कुछ दिनों बाद सोनाक्षी मायके चली गई। इस पर अंकित ने कंपनी के डायरेक्टर श्रीनाथ सुरेश से पैसे मांगे लेकिन वह टालमटोल करने लगा। इस बीच अप्रैल 2022 में अंकित और सोनाक्षी सहमति से अलग-अलग हो गए। 

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग कर वसूले लाखों रुपये, आरोपी गिरफ्तार

बहन को ही अंकित के नाम पर भेजा

अगस्त 2022 में अंकित ने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी और उसकी बहन इशिता को मालदीव में घूमते देखा तो उसके होश उड़ गए। अंकित ने कंपनी के डायरेक्टर श्रीनाथ सुरेश से संपर्क किया तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पता चला कि कंपनी ने सोनाक्षी की बहन इशिता को ही अंकित के नाम पर मालदीव भेज दिया।

मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) जंगल में आग लगाने वाले 5 अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि अंकित गर्ग की शिकायत पर सोनाक्षी बंसल, उसकी बहन इशिता बंसल और कंपनी के डायरेक्टर श्रीनाथ सुरेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।