मानवीय कार्य:-यहाँ पुलिस ने घर से भागकर आये नाबालिग बालक के परिजनों का पता लगाकर बालक को सकुशल किया सुपुर्द

ख़बर शेयर करें -

मानवीय कार्य
अल्मोड़ा पुलिस ने झिरौली बागेश्वर से भागकर आये नाबालिग बालक के परिजनों का पता लगाकर बालक को सकुशल किया सुपुर्द

परिजनों के उदास चेहरों की लौटाई मुस्कान

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

बुधवार को चैकिंग के दौरान कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस को 01 नाबालिग बालक मिला,उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी उम्र- 14 वर्ष है और रैखोली थाना झिरौली जिला बागेश्वर का निवासी हूँ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस परीक्षा को लेकर दी बड़ी अपडेट

मैं घर में बिना बताये ही कही जाने के लिए भागकर आया हूँ,अल्मोड़ा पुलिस द्वारा तत्काल नाबालिग बालक के परिजनों का पता लगाकर उनसे सम्पर्क कर अल्मोड़ा बुलाया गया, परिजनों के आने पर बालक को *सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा बरती गयी सतर्कता व मानवीय कार्य की परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्रशंसा की गयी।

Ad_RCHMCT