Corbetthalchal नैनीताल— वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक यातायात/क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के तहत 15 जुलाई को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
इस अभियान में 462 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, 06 वाहन सीज़ और 14 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। वहीं कुल ₹1,51,000 का जुर्माना वसूला गया।
🚨 विशेष मामले: दो गंभीर मामलों में सख्त संदेश
➤ काठगोदाम – नाबालिग चला रहा था स्कूटी, पिता पर FIR, ₹33,500 चालान
चौकी मल्ला काठगोदाम प्रभारी उ0नि0 दिलीप कुमार व टीम ने चेकिंग के दौरान UK-04R-1338 नंबर की स्कूटी को रोका, जिसे 16 वर्षीय नाबालिग बालक चला रहा था। दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर, पिता के खिलाफ धारा 199A MV Act के तहत FIR दर्ज की गई। स्कूटी सीज़ की गई और ₹33,500 का चालान किया गया।
संदेश:नाबालिग को वाहन देना अभिभावक की सीधी ज़िम्मेदारी है — लापरवाही पर कार्रवाई तय है।
➤ भीमताल – नशे में धुत चालक गिरफ्तार, वाहन सीज़
थानाध्यक्ष श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान सूर्य प्रताप सिंह निवासी मल्लीताल को शराब के नशे में तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाते पकड़ा गया। मेडिकल जांच के बाद धारा 185/207 MV Act के तहत कार्रवाई करते हुए कार को सीज़ किया गया और चालक को गिरफ्तार किया गया।
संदेश साफ है — नियम तोड़ोगे तो कार्रवाई तय है!
नैनीताल पुलिस ने आम जनता को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह नाबालिग हो या कोई नशे में वाहन चलाने वाला।
📢 नैनीताल पुलिस अपील करती है कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें — आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की सुरक्षा।
— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस


