आईजी ने दी सख्त हिदायत, अपराधों में लापरवाही पर एसओ और विवेचक होंगे जिम्मेदार

ख़बर शेयर करें -

 पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमायूँ परिक्षेत्र, रिधिम अग्रवाल ने अल्मोड़ा में एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक में एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

गोष्ठी के दौरान, आईजी ने महिला अपराधों, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई और साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्यवाही पर विशेष जोर दिया। उन्होंने महिला अपराधों में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारियों और विवेचकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और सभी थाना प्रभारियों को इन मामलों में संवेदनशीलता से निपटने का निर्देश दिया।

सैनिक सम्मेलन में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनते हुए, आईजी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को बीट क्षेत्र में सक्रिय और स्मार्ट पुलिसिंग करने की प्रेरणा दी और जनसेवा को सर्वोपरि रखने की बात की।

यह भी पढ़ें 👉  (रामनगर) रणजी ट्रॉफी- उत्तराखंड व रेलवे का मैच ड्रॉ, पहली पारी में बढ़त के आधार पर उत्तराखंड को तीन अंक

नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, आईजी ने नशा तस्करों के नेटवर्क को समाप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने और सख्त सजा दिलवाने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, नशे से अर्जित संपत्ति की जांच और सीजर की कार्रवाई करने की भी बात की गई।

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए, आईजी ने सभी थानों में पुलिस जवानों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित करने का आदेश दिया ताकि साइबर अपराधों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) टोयोटा कार गहरी खाई में गिरी, बिजनौर यूपी के चार व्यक्ति थे सवार, वीडियो

पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए, आईजी ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और पर्यटकों से शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिए। पहाड़ी क्षेत्रों में यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए गूगल मैप में जाम वाले रूटों को दर्शाने का प्रयास किया जाएगा।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए, आईजी ने थानाध्यक्षों और यातायात प्रभारी को ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने और रैश ड्राइविंग पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अपराध समीक्षा के बाद, आईजी ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा में महिला बैरक और प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  झांकी से देश के सामने आएगी देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और विकास 

आईजी रिधिम अग्रवाल ने पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में उ0नि0 दिनेश परिहार (चौकी प्रभारी, जैंती), उ0नि0 राजेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी, ताकुला), हेड कांस्टेबल मनोज कोहली (थाना दन्या), हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार (एसओजी अल्मोड़ा) और कांस्टेबल नीरज मेहरा (थाना सोमेश्वर) शामिल हैं।

गोष्ठी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक रेणु बिष्ट, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Ad_RCHMCT