आईजी के निर्देश, थाना स्तर पर ही हो समस्याओं का निस्तारण

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनंद भरणे ने शनिवार को कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। जिसमें पारिवारिक, निजी भूमि, आपसी विवाद, मारपीट, पेयजल, भूमि अतिक्रमण संबंधी शिकायतें दर्ज हुई। जिन पर आईजी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश अधीनस्थों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉   नव चयनित गन्ना पर्यवेक्षकों को कैबिनेट मंत्री ने सौंपे नियुक्ति

जनता दरबार में रुद्रपुर निवासी प्रशान्त कपूर ने अपने किरायेदार राकेश कुमार मौर्या पर लगभग 25 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगाया। जबकि हरीश मेहता निवासी तल्ली बमौरी ने जमीन खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- तेज रफ्तार बाइक हुई हादसे का शिकार, एक की मौत

जिनके निस्तारण के लिए पुलिस महानिरीक्षक ने सम्बन्धित जांक अधिकारी से मौके पर रही वार्ता कर शिकायतकर्ताओं के पहलू को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीनस्थों को हिदायत दी कि वह समस्याओं को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। कहा कि अधिकारी समस्याओं को थाना स्तर पर ही निस्तारित करना सुनिश्चित करें।