दुःखद- उत्तराखंड में यहाँ दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल और फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए हैं।

हादसे की पुष्टि करते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि ट्रक में कुल 18 कांवड़ यात्री सवार थे। इनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। आठ घायलों का इलाज नरेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति का उपचार फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। एक अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में वार्षिक सेमिनार का आयोजन, बच्चों को दी गई सकारात्मक शिक्षा की प्रेरणा

सभी यात्री ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर कांवड़ यात्रा पर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून, नैनीताल सहित कई जिलों में अलर्ट जारी

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जनपद में खाड़ी के पास हुई सड़क दुघर्टना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्य्त लाभ की कामना की है।
जिलाधिकारी टिहरी ने बताया कि बुधवार सुबह कांवड़ यात्रियों का एक ट्रक खाड़ी से दो किमी आगे पलट गया था। जिसमें 18 यात्री सवार थे, उन्होने बताया कि दुर्घटना में तीन कांवड यात्रियों की दु:खद मृत्यु हुई है। दुर्घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव अभियान संचालित करते हुए, सभी यात्रियों को ट्रक से बाहर निकाला। जिसमें से चार घायलों को एम्स ऋषिकेश और शेष को नरेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक को सीधा कर लिया गया है।

Ad_RCHMCT