रामनगर-क्षेत्र में कबाड़ियो के सत्यापन व सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत करी गई चालानी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर- उपजिलाधिकारीरामनगर व क्षेत्राधिकारी रामनगर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर व नगर पालिका कर्म0गणो के द्वारा पुलिस कर्मियो के साथ रामनगर क्षेत्र में कबाड़ियो के सत्यापन की कार्यवाही व सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

जिसमें थाना स्तर पर कुल 15 चालान पुलिस एक्ट के किए गए जिसमे 4500 रू0 शुल्क वसूला गया।इसके अतिरिक्त नियमो का उल्लंघन करने पर दो कबाडियो का 83 पु0एक्ट के अन्तर्गत चालान कर चालानी रिपोर्ट मा0न्या0 प्रस्तुत की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

इसके अलावा नगरपालिका द्वारा एक मिष्ठान भण्डार का कुल 1 लाख रूपये का चालान किया गया है जिसकी धनराशि वसूलने हेतु नगरपालिका की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा तथा दो चालान नगद कुल 600 रू0 के नगरपालिका द्वारा किए गए।

Ad_RCHMCT