रामनगर-अस्पताल मे युवती के साथ की बदतमीजी,काटे बाल,मुकदमा दर्ज।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-मंगलवार को क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में सुबह पर्ची बनवाने की लाइन में खड़ी एक युवती का एक आरोपी ने कैची से बाल काट दिये।

बाल काटे जाने पर युवती ने आरोपी को पकड़ा तो आसपास के लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन ने इन तीन अधिकारियों की समिति की गठित

रामनगर कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए आई थी। अस्पताल आने के बाद वह पर्चा बनवाने की लाइन में लगी थी।

करीब 11 बजे के आसपास एक युवक ने लाइन में खड़ी युवती के बाल काट दिए। बाल काटे जाने से गुस्साई युवती ने युवक को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की नई पहल से जगेगी देववाणी, 13 गांव बने आदर्श संस्कृत ग्राम

युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ते हुए कोतवाली लेकर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलों समेत 02 शातिर चोर गिरफ्तार

कोतवाली में युवती ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। एसएसआई ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वसीम पुत्र मो. खलील निवासी टांडा मल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

Ad_RCHMCT