Corbetthalchal Ramnagar-थाना स्थानीय पर दिनांक 16.05.25 पर श्री मंगल सिंह पुत्र श्री मेघराज सिंह पता ग्राम पीपलसाना ललपुरी पो0 आर0टी0सी0 हेमपुर हल्दुआ, कोतवाली रामनगर की तहरीर पर अभियुक्त गणों रघुवीर सिह पुत्र बाबूराम निवासी नम्बरदार पुरी पीरूमदारा कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल आदि के विरुद्ध मुकदमा एफ आई आर नं0 172/25 U/S 3(1)(r),3(1)(s),2(v) SC/ST ACT तथा 109/351(2)/352 बी एन एस पंजीकृत किया गया था ।
आज दिनांक 12.07.25 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगणों 1- रघुवीर सिह पुत्र बाबूराम निवासी नम्बरदार पुरी पीरूमदारा कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल तथा 2- इन्द्रजीत सिह पुत्र रघुवीर सिह निवासी नम्बरदार पुरी पीरूमदारा कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
अभियुक्तगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा व ईंट बरामद की गयी ।
गिरफ्तारी टीम –
1-व0उ0नि0 मनोज नयाल
2-उ0नि0 सुनील धानिक
3-कानि0 प्रयाग कुमार
4- कानि0 कविन्द्र सिंह


