उत्तराखंड: विधायक के फार्म हाउस पर इनकम टैक्स की छापेमारी, हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी रेड पड़ी है। कुमाऊं मंडल में टीम ने कांग्रेस नेता के घर में यह कार्रवाई हुई है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। बाजपुर क्षेत्र में पंजाब के कपूरथला से विधायक और उद्योगपति गुरजीत सिंह राणा के फार्म हाउस पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने बृहस्पतिवार सुबह छापा मारा। सीआरपीएफ फोर्स के साथ आई सात गाड़ियों में टीम ने राणा के फार्म हाउस, जो गांव विक्रमपुर में स्थित है, का घेराव किया। फार्म हाउस का मुख्य गेट बंद कर दिया गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः सीएम धामी ने सुनी समस्याएं, अफसरों को दिए ये निर्देश

गुरजीत सिंह राणा पंजाब के एक प्रमुख उद्योगपति हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हैं। बाजपुर स्थित उनका फार्म हाउस परिवार के किसी सदस्य द्वारा नहीं चलाया जाता, बल्कि इसके देखरेख की जिम्मेदारी उनके भाई राणा रंजीत सिंह के पास है। इस दौरान फार्म हाउस पर मुंशी और एकाउंटेड से पूछताछ की जा रही है, और उनके अभिलेखों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव: उत्तराखंड में गर्मी से जल्द मिलेगी निजात

हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि राणा की यूपी-मुरादाबाद-बाजपुर रोड पर शुगर मिल भी स्थित है, और इस पर भी छापेमारी के कारणों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। यह छापा इनकम टैक्स अधिकारियों की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो राणा से जुड़े वित्तीय मामलों की गहरी जांच कर रहे हैं।