दुःखद-दरोगा का निधन,पुलिस परिवार में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात हल्द्वानी निवासी पुलिस के दरोगा कुंदन सिंह राठौर की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया है। कुंदन सिंह राठौर मूल रूप से जाखनी थाना कांडा, जिला बागेश्वर के निवासी थे और 2008 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिना बरसात के ठंडी का कहर, जताई जा रही ये आशंका

कुंदन सिंह राठौर पंतनगर थाने में तैनात थे और अपने परिवार के साथ हल्द्वानी के लामाचौड़ में रहते थे। हाल ही में वह घर आए थे, लेकिन रात में उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें एसटीएच ले जाने का प्रयास किया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

उनकी आकस्मिक मौत से न केवल परिवार, बल्कि पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई। बृहस्पतिवार को उनका पार्थिव शरीर कोतवाली लाया गया, जहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ चित्रशिला घाट में अंतिम विदाई दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खेल प्रशिक्षकों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मृतक दरोगा के परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali