कोरोना काल से 15 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू करने वाले निवेशक सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

निवेशक सम्मान समारोह…

देहरादून में अपने आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित
उद्योगों के लिए अच्छी सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी पर फोकस : सीएम

देहरादून। कॉर्बेट हलचल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड निवेशक सम्मान समारोह के दौरान निवेशकों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में ऐसे निवेशकों को सम्मानित किया जिन्होंने 2020 के बाद अपना उत्पादन कार्य प्रारम्भ किया था। इस आयोजन में 68 निवेशकों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें एमएसएमई एवं वृहद स्तर, दोनों क्षेत्रों के निवेशक शामिल थे।

रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म का मंत्र दिया
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निवेशकों ने उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश को नया आयाम दिया है। आप सभी हमारे ब्राण्ड अम्बेसडर है। उत्तराखण्ड औद्योगिक विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उद्योगों के लिए जैसा वातावरण उत्तराखण्ड में है, यह निवेशकों को आकर्षित करता है। जनवरी, 2020 से अब तक प्रदेश में 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं में उत्पादन प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों के लिये अच्छी सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी का होना जरूरी है, इन क्षेत्रों में राज्य में तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम “रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म“ के मंत्र के साथ आगे बढ़े हैं।  उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि हम सब आपके हर प्रयास में आपके साथ रहेंगे और आपका साथ देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-मुख्यमंत्री की सख्ती का दिखा असर,चार दिन में खोलीं 307 सड़कें


पहाड़ों में छोटे उद्योगों को बढ़ावा जरूरी
इस मौके पर उद्योग मंत्री चन्दनराम दास ने कहा कि राज्य स्थापना हर किसी की कल्पना थी कि पहाड़ का पानी एवं जवानी पहाड़ के काम आये। यह तभी सम्भव हो सकता था जब उत्तराखण्ड में उद्योगों को तेजी से बढ़ावा मिले।  प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना होगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य तेजी से निवेश के लिये प्रमुख गंतव्य स्थल के रूप में विकसित हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस


उद्योगों का विस्तार भी करें निवेशक
सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने निवेशकों को बधाई दी और राज्य में भविष्य में अपने उद्योग के विस्तार के लिए उनका आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय गति शक्ति योजना बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश


निवेशकों ने अनुभव साझा किए
आयोजन में निवेशकों ने अपने अनुभव साझा किए और राज्य में व्यापार करने में आसानी की सराहना की। उन्होंने उत्तराखण्ड में निवेश के लिए मैत्रीपूर्ण शान्त वातावरण की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण, आयुक्त उद्योग श्री रोहित मीणा तथा निदेशक उद्योग श्री एस. सी. नौटियाल, श्री आर.जे. काव्य, प्रमुख उद्यमी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।