जमरानी बांध परियोजना- प्राप्त शिकायतों का होगा पुनः अवलोकन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी द्वारा जमरानी बांध परियोजना से सम्बन्धित अधिकारी व प्रभावित गाँव के ग्राम प्रधानों के साथ भू अर्जन अधिनियम-2019 की धारा-16 के अन्तर्गत प्रकाशित पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन स्कीम में प्राप्त शिकायतों के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी।

जमरानी बांध परियोजना से तिलवाड़ी, मुरकुरिया, उड़वा, गनरार, पस्तोला, पनियबोर 06 प्रभावित गांव की 130 शिकायतों प्राप्त हुई थी। समस्त शिकायतों की सुनवाई की गई जिनमे से 77 शिकायतें निस्तारित हुई थी तथा 53 शिकायत विधिक राय के लिए गई थी। जिलाधिकारी द्वारा जमरानी बांध परियोजना के अधिकारियों से इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने के उपरान्त विधिक राय में गई 53 शिकायतों को प्रशासक / अपर जिलाधिकारी नैनीताल के साथ पुनः अवलोकन करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- विधायक से अभद्रता और धक्का-मुक्की, इनके खिलाफ मुकदमा 

उन्होंने कहा कि विधिक राय हेतु  गई शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर पुनः अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके उपरान्त पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन स्कीम को शीघ्र ही पुनर्व्यवस्थापन पुर्नावलोकन हेतु गठित समिति के सामने रखकर आयुक्त को प्रेषित की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, उपमहाप्रबंधक बीबी पांडेय, ललित कुमार, परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत सहित प्रभावित गांव के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।इस अवसर पर  परियोजना निदेशक अजय सिंह, ईई जल संस्थान रवि शंकर लोशाली, पल्लवी,   जिलापंचायत राज अधिकारी सुरेश बैनी सहित अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद थे। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali