18 फरवरी को रामनगर पहुंचेगी ज्योति कलश रथ यात्रा, होगा दीप महायज्ञ का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में वर्ष 2026 अखंड दीपक को 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं इस स्वर्णिम अवसर को अखिल विश्व गायत्री परिवार वृहद स्तर पर मनाने जा रहा है इसके लिए भारत के सभी राज्यों में प्रत्येक जनपद में विशेष ज्योति कलश रथ यात्रा निकली जा रही है इसका संचालन शांतिकुंज से उच्च प्रशिक्षित टीम द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नगर निगम ने बनभूलपुरा क्षेत्र से फिर हटाया अतिक्रमण, कड़ी कार्रवाई जारी

हरिद्वार के बाद ज्योति कलश रथ यात्रा जनपद उधम सिंह नगर के बाद रामनगर नैनीताल को पहुंच रही है जिसमें राम मंदिर में 3:00 बजे से दीप महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी को भाव भरा आमंत्रण दिया जा रहा है अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा वसंत पर्व 1926 से प्रज्वलित अखंड दीपक को 2026 में 100 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष में संपूर्ण भारत सहित विश्व की तमाम देशों में जन्म शताब्दी समारोह हेतु नगर नगर वह डगर डगर जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पेड़ में लटका मिला शव

कार्यक्रम की संयोजक दिनेश चंद्र मैकुरी ने बताया कि उत्तराखंड प्रांत में यह यात्रा 11 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुई थी तथा 18 तारीख को रामनगर क्षेत्र में ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंचाने जा रही है जिसमें रामनगर गायत्री परिवार की सभी परिजन ज्योति कलश यात्रा का पूजन अभिवादन करेंगे।