कांवड़ मेला (2025) -शिवभक्तों की सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने कांवड़ मेला तैयारियों की ली समीक्षा

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मेला के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, और कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले वर्षों की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर इस बार किसी भी प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की तोड़फोड़, उपद्रव या अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक्सरे सिस्टम, अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर, और कर्मियों की तैनाती की जाए। साथ ही, खाद्य व पेय पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखने और जलजनित बीमारियों से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग का चेतावनी संदेश: कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट


उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए वॉलंटियर्स की मदद लेने, सीसीटीवी व ड्रोन से निरंतर निगरानी रखने, और सुरक्षा इंतजामों को हर स्तर पर सक्रिय रखने की बात की। इसके अलावा, बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए एक अलग से प्लान तैयार करने और उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया।


मुख्यमंत्री ने आतंकवादी खतरों को ध्यान में रखते हुए एटीएस और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की बात की। इसके अलावा, हरिद्वार के घाटों, नीलकंठ महादेव मंदिर और अन्य प्रमुख स्थलों पर एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं के लिए बैकअप व्यवस्था करने, तथा सादे वस्त्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  अगले दो दिन उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग का अलर्ट


महिला कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, मुख्यमंत्री ने महिला घाटों और धर्मशालाओं में विशेष सुरक्षा इंतजाम करने की बात कही। साथ ही, कांवड़ियों को लाठी, डंडा, और नुकीली वस्तुएं लेकर यात्रा करने से रोकने के लिए प्रचार अभियान चलाने का निर्देश दिया।


मुख्यमंत्री ने कांवड़ मेला क्षेत्र में समुचित बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने, और मादक पदार्थों, शराब एवं मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की सख्त हिदायत दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव ड्यूटी में लापरवाही, तीन कर्मचारी निलंबित


बैठक में गृह सचिव श्री शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ, आपदा प्रबंधन सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल और कुमाऊं आयुक्त समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय सचिवों और पुलिस महानिरीक्षकों को तीन दिनों के अंदर कांवड़ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने और तैयारियों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।


इस बैठक से स्पष्ट है कि कांवड़ मेला-2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर सरकार गंभीर है, और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

Ad_RCHMCT