काशीपुर-यहाँ 16 गिल्टे सागौन एवं एक प्रतिबंधित कछुआ बरामद।।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – रविवार को काशीपुर पुलिस द्वारा दौराने कच्ची शराब चेकिंग में ग्राम गोपीपुरा प्रतापपुर थाना काशीपुर में संतोक सिंह पुत्र अंचल सिंह निवासी गोपीपुरा उम्र 45 वर्ष के घर पर अवैध सागौन की लकड़ियां बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

जिसके पश्चात संबंधित उप निरीक्षक वन विभाग हरिराम मौके पर मय हमराही कर्म गणों के बुलाया मौके से 16 गिल्टे एवं एक प्रतिबंधित कछुआ बरामद हुआ एवं बरामदा माल के साथ टीम को रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस टीम उप निरीक्षक रूबी मौर्य,कांस्टेबल दीपक जोशी,कांस्टेबल राजवीर सिंह,कॉन्स्टेबल गोविंद पंत, कॉन्स्टेबल ताजवीर शाही मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT