काशीपुर-BREAKING-नाबालिक के अपहरणकर्ता को कुंडा पुलिस ने कालागढ़ से किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

नाबालिक के अपहरणकर्ता को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

शनिवार को वादी द्वारा थाना कुण्डा में आकर तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को ग्राम कुंडा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र गुरदीप सिंह अपहरण करके ले गया है।

तहरीर के आधार पर थाना कुंडा में मुकदमा FIR NO 87/22 धारा 363 भा0द0वि बनाम सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा उपरोक्त पंजीकृत किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं

यह भी पढ़ें 👉  यहां अमीन की संदिग्ध मौत, सिर कुचले शव से इलाके में सनसनी

क्षेत्राधिकारी काशीपुर के सफल नेतृत्व में अपह्रता युवती की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया,आज रविवार को पुलिस टीम

यह भी पढ़ें 👉  वार्षिकोत्सव में उपद्रव: यूनिवर्सिटी में घुसे अराजक तत्व, छात्रों और स्टाफ से मारपीट

द्वारा अभियुक्त सुखदेव सिंह उपरोक्त को कालागढ़ जिला बिजनौर स्थित ग्राम चंपतपुर चकला गंगापार से गिरफ्तार किया गया।

एवं अपह्रता युवती को उक्त के चंगुल से बरामद किया गया अभियोग में धारा 366 भा0द0वि0 एवं पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है तथा अपह्रता युवती को बाद मेडिकल परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कारोबारी के घर से 90 लाख की चोरी, आरोपी बेटी, दामाद और भाई गिरफ्तार

पुलिस टीम मेउप निरीक्षक मनोहर चंद,उप निरीक्षक कौशल भाकुनी,कॉन्स्टेबल त्रिलोक सिंह,महिला कांस्टेबल सहाना परवीन मौजूद रहे।