काशीपुर:-यहाँ पुलिस ने भारी मात्रा मे चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान जारी, आईटीआई क्षेत्र से 1.016 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

रविवार को काशीपुर एस.ओ.जी. काशीपुर टीम द्वारा दौराने ग्रस्त भ्रमण लोहियापुल थाना आईटीआई क्षेत्र से अभियुक्त मौ0 निसार खाँ पुत्र अमीर अहमद खाँ निवासी ग्राम रतनपुरा थाना स्वार जिला रामपुर व अभियुक्त अमीर अहमद उर्फ शहंशाह मामा पुत्र रहीश अहमद निवासी ग्राम

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….

दुन्दावाला नरपतनगर थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 को 1.016 किग्रा अवैध चरस मय परिवहन में प्रयुक्त मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग सिल्वर संख्या यूके 18 एच 7761 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा बताया कि दोनों मिलकर यह चरस मुडिया पिस्तौर थाना बाजपुर उ0सि0न0 निवासी एजाज से खरीदा है तथा आज यह चरस काशीपुर बेचने जा रहे थे।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण व प्रकाश में आये अभियुक्त के विरुद्ध थाना आईटीआई उ0सि0न0 पर एफ.आई.आर. न0- 339/2022 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम मौ0 निशार खाँ आदि पंजीकृत करवाया गया हैं।

Ad_RCHMCT