काशीपुर महापौर दीपक बाली ने किया करोड़ों रुपये लागत की कई सड़कों का शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-महापौर दीपक बाली द्वारा आज नगर निगम क्षेत्र की एक करोड़ 15 लाख 53 हजार रु की लागत से बनने जा रही 14 सड़कों का शिलान्यास किया जा रहा है।महापौर ने आज पहले वार्ड नंबर 28 में 4 सड़कों का शिलान्यास किया।

पार्षद सीमा टंडन मण्डल अध्यक्ष मानवेन्द्र मानस, बूथ अध्यक्ष अशोक राजपूत, शक्ति केंद्र संयोजक अभिषेक कुमार, सर्वेश शर्मा, अशोक मल्होत्रा, विनोद मल्होत्रा, अनूप दुआ  आदि के साथ खन्ना संगीत वालों के मकान से सुनीता के मकान तक अनिल शर्मा घड़ी वालों के मकान से अखिल सदन तक आर्य समाज मंदिर से नरेश के मकान तक विजय अग्रवाल के मकान से रीति नगर के मकान तक बनने वाली सीसी सड़को व नालियों का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कार्रवाई तेज, हल्द्वानी में कई मदरसे सील

इसके बाद महापौर ने वार्ड नंबर 17 में बिट्टू राणा के मकान से जगदीश चंद्र उर्फ पुत्तन की दुकान तक इंदिरा पार्क के बराबर में जोनी शर्मा के मकान से राजेंद्र पेंटर के मकान तक जोतराम के मकान से भूपराम मौर्य के मकान तक और अमित कुशवाहा के मकान से सदानंद के मकान तक पांच सड़कों का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन जिलों में गर्जन वाले बादल विकसित होने, बारिश की संभावना

यहां मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी शक्ति केंद्र अध्यक्ष हिमांशु चौहान दिनेश कश्यप राजेंद्र चौधरी राजेंद्र गिरी पंकज जगा अनिल शर्मा पार्षद पुष्कर बिष्ट संदीप मोनू गुरबख्श बग्गा आदि रहे समाचार लिखे जाने तक शिलान्यास कार्यक्रम जारी था। इस अवसर पर महापौर दीपक वाली ने नगर निगम क्षेत्र के सभी नागरिकों को विश्वास दिलाया है कि वह क्षेत्र के कोने-कोने में विकास की किरणे पहुंचाएंगे और कहीं कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। अपने बीच पहुंचे महापौर का वार्डो के लोगों ने जोरदार स्वागत किया।