corbetthalchal kashipur
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे “नशा मुक्त उत्तराखंड ” के अनुपालन मे नशा तस्करी की रोकथाम तथा नशा तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 12-10-2025 की काशीपुर पुलिस द्वारा गस्त के दौरान 21.21 ग्राम हैरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ” नशा मुक्त अभियान ” के तहत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व मे काशीपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते दिनांक 12-10-2025 को थाना काशीपुर
क्षेत्रांतर्गत गस्त के दौरान शमशुद्दीन उर्फ़ शम्शू पुत्र मोहम्मद निवासी अल्ली खा गोसिया मस्जिद के पास कोतवाली काशीपुर 55 वर्ष को कर्बला मैदान मे गस्त के दौरान पकड़ा अभियुक्त के कब्जे से 21.21 ग्राम हैरोइन बरामद किया पकडे उपरोक्त अभियुक्त को धारा 8/21 NDPS ACT मे समय 14.05 बजे गिरफ्तार कर थाना काशीपुर में FIR.NO…../2025 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कराया गया।
अभियुक्त से बरामद हैरोइन के सम्बन्ध में पूछताछ कर उक्त संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त
1. शमशुद्दीन पुत्र मोहम्मद निवासी अल्ली खा गोसिया मस्जिद के पास कोतवाली काशीपुर ऊधम सिंह नगर
बरामदा माल का विवरण
1. 21.21 ग्राम हैरोइन
पुलिस टीम
1. निरीक्षक श्री हरेन्द्र चौधरी – प्रभारी निरीक्षक काशीपुर
२- उ0 नि0 श्री कौशल भाकुनी कोतवाली काशीपुर
३-उ0नि0 मनोज धौनी थाना काशीपुर
४- है कॉo जगत सिंह
५- का 0 प्रेम सिंह कनवाल
6. का0 ज्ञानेंद्र कुमार


