पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा वांछित /इनामी अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ़्तारी चलाये गए अभियान के अनुक्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के आदेशों के अनुपालन व पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय काशीपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कोतवाली काशीपुर में दर्ज FIR नंबर 315 /2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ईनामी व विगत 08 माह से फरार चल रहे अभियुक्त बलजीन्दर सिंह को कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त को आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त
१- बलजिंदर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ब्राह्मनगर कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर ।
पुलिस टीम..
Sho अमर चंद्र शर्मा., si चन्दन सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी, si संतोष देवरानी, con मुकेश कुमार, con कुलदीप, con किशोर, con दर्शन सिंह, con जगदीश प्रसाद मौजूद रहे।


