कश्मीरी शॉल विक्रेता विवाद ने लिया यू-टर्न, महिला की शिकायत से उलझा मामला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं के साथ हुई मारपीट का मामला अब और पेचीदा हो गया है। घटना में गिरफ्तार किए गए दुकानदार की पत्नी ने दोनों कश्मीरी युवकों पर छेड़छाड़ और अभद्रता के आरोप लगाते हुए विकासनगर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।

घटना 28 जनवरी को के देहरादून जिले में सामने आई, जब जम्मू-कश्मीर के दो युवक शॉल और कंबल बेचने के लिए विकासनगर बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान एक स्थानीय दुकानदार से कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। कश्मीरी युवकों का आरोप है कि उनके साथ धार्मिक और जातिगत टिप्पणियां की गईं और विरोध करने पर उन पर हमला किया गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों का राशन अटका, जांच के दौरान डीलर और निरीक्षक के बीच हाथापाई

कश्मीरी युवकों की शिकायत पर पुलिस ने एक दुकानदार समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब 30 जनवरी को दुकानदार की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि दोनों युवक उनकी दुकान पर आए और उनके साथ अभद्र इशारे किए। विरोध करने पर हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की गई, जिसके बाद उनके पति से मारपीट शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  धामी मंत्रिमंडल बैठक: स्वास्थ्य, शिक्षा और हरित हाइड्रोजन पर बड़े फैसले

महिला ने पुलिस से दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Ad_RCHMCT