08 किलोमीटर पैदल चलकर एशिया के प्रसिद्ध बृहस्पति देव मंदिर पहुंचे कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने पूजा अर्चना कर जिले व राज्य की सुख शांति की करी कामना।।

ख़बर शेयर करें -

08 किलोमीटर पैदल चलकर एशिया के प्रसिद्ध बृहस्पति देव मंदिर पहुंचे कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने पूजा अर्चना कर जिले व राज्य की सुख शांति की करी कामना।।

ओखलकांडा/नैनीताल-कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने 08 किलोमीटर पैदल चलकर नवरात्र के छठे दिवस में एशिया के प्रसिद्ध बृहस्पति देव मंदिर में पूजा अर्चना कर जिले व राज्य की सुख शांति की कामना की।

आयुक्त ने कहा कि धार्मिक पर्यटन, जिसे आमतौर पर विश्वास पर्यटन के रूप में भी जाना जाता है। हमारे पौराणिक ग्रंथो में उत्तराखंड को देवभूमि कहा गया है व धार्मिक पर्यटन के लिए देश विदेश से तीर्थ यात्री यहाँ आते है। धार्मिक पर्यटन में वृद्धि से जनपद , राज्य व राष्ट्र की आर्थिकी में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

विकासखण्ड ओखलकांडा क्षेत्र में स्थित देव गुरु बृहस्पति भगवान का एकमात्र मंदिर है, जो समूचे हिमालयी भू-भाग में परम पूजनीय है। इस मंदिर की महिमा के बारे में अनेकों दंतकथाएं प्रचलित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

कहा जाता है कि सतयुग में एक बार देवराज इन्द्र ब्रह्म हत्या के पाप से घिर गये थे। पाप से मुक्ति के लिए वे यहां के घने जंगलों की गुफाओं में तपस्या करने लगे।

देवताओं की विनती पर देवगुरु ने इन्द्र की खोज आरम्भ की। वे उन्हें खोजते-खोजते भू-लोक में पहुंचे। एक गुफा में उन्होंने देवराज इन्द्र को भयग्रस्त अवस्था में व्याकुल देखा। देवगुरु ने इन्द्र की व्याकुलता दूर कर उन्हें अभयत्व प्रदान कर वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

तत्पश्चात इस स्थान के सौंदर्य व पर्वतों की रमणीकता देखकर वे मंत्रमुग्ध हो तपस्या में लीन हो गए तभी से यह स्थान पृथ्वी पर देवगुरु धाम के नाम से प्रसिद्व हुआ।

इस अवसर पर महाराज प्रेमानंद, कमल कफलटिया, देवगुरु जनकल्याण समिति के अध्यक्ष भुवन चन्द्र, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali