CRIME NEWS KASHIPUR
दिनांक 08/07/2022 को वादिनी xyz की तहरीर बाबत अभियुक्त जुनैद द्वारा वादिनी को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने व गर्भपात करवाने व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने तथा अपने परिवार के अन्य लोगो के साथ दहेज की मांग
करने एवं तीन तलाक देने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा पर मु0 FIR NO- 169/2022 U/S 376/312/328/504/506 IPC व » दहेज प्रतिषेध अधिनियम व ½ मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम बनाम जुनैद आदि पंजीकृत हुआ।
जिसकी विवेचना उ0नि0 भूमिका पाण्डेय के सुपुर्द की गयी एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
जिसके क्रम में आज मंगलवार को अभियुक्त जुनैद पुत्र महबूब निवासी वार्ड नं0 24 फतेहउल्लागंज ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद ( उ0प्र0 ) उम्र 28 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर बैलजुड़ी तिराहा से जो कि वादिनी के पास समझौते के लिये दबाब बनाने के लिये जा रहा था
को समय करीब 09.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को सुसंगत धाराओ में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
जुनैद पुत्र महबूब निवासी वार्ड नं0 24 फतेहउल्लागंज ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद (उ0प्र0)उम्र- 28 वर्ष


