अवैध खनन वाहनों के विरोध पर माफियाओं ने की फायरिंग, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। अवैध खनन को लेकर बीती रात क्षेत्र में जमकर तांडव मचा। अवैध खनन वाहनों के गांव से निकलने का विरोध कर रहे युवकों पर यूपी के खनन माफियाओं ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। फायरिंग में कई लोगों के घायल होनेे का समाचार है। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सजा सुनाई, स्कूल प्रशासन पर भी शिकंजा

आईटीआई थाना केे अजीतपुर में कोसी नदी में यूपी के घोसीपुरा केे खनन माफिया यहां पर अवैध खनन करते हैं। खनन माफिया उपखनिज के भरे अपने वाहन अजीतपुर गांव से निकालते हैं। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर कर दिया। दो दिन से इनके बीच झड़प भी हो रही थी। खनन माफियाओं ने ग्रामीणों को देख लेने की भी धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता

इधर देर शाम काफी संख्या में खनन माफिया अवैध हथियारों के साथ अजीतपुरा में पहुंच और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में कई लोगों के घायल होने का समाचार है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad_RCHMCT