सफलता- पुलिस ने अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया एक और तस्कर

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। अवैध नशे पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा 914 ग्राम चरस के साथ एक और तस्कर को गिरफ्तार  किया गया है। 

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान, अर्पण यदुवंशी लगातार सक्रिय हैं, उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/ थाना प्रभारी एवं एस0ओ0जी0 की टीम को सक्रिय रहकर नशे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश जारी किये हुये हैं। उत्तरकाशी में नशे के विरुद्ध पुलिस की जंग मुहिम “उदयन” के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धरपक्कड कर सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे पुरोला में पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार दूसरी कार्रवाई की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  नेताजी को लॉकडाउन में हुआ प्यार, रिलेशनशिप के बाद जिंदगी में मची उथल-पुथल

थानाध्यक्ष पुरोला एवं एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी प्रभारी के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एस0ओ0जी0 की टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये गत रात्रित गश्त के दौरान पुरोला, नौगांव रोड हुडोली के पास से भरत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम मठ, पो0 मोल्टाड़ी, पुरोला उत्तरकाशी को 914 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अस्पताल में महिला नर्स से छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज, जांच कमेटी गठित

आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे प्रेस वार्ता में सी0ओ0 उत्तरकाशी, अनुज कुमार द्वारा बताया गया कि पुरोला मे हमारी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अवैध नशे पर लगातार दूसरी कार्रवाई की गयी है, विगत दो दिनों मे उत्तरकाशी पुलिस को 2 नशा तस्करों को पकडने में सफलता मिली है, जिनसे करीब 2 किलो चरस की बरामदगी हुयी है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर पूर्णतया शिकंजा कसने के लिये लगातार सक्रिय है। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बाजार पुरोला अक्षुरानी,  हे0का0 प्रवीण राणा, का0 मनोज चौहान, एस0ओ0जी0 टीम शामिल रही।