हल्द्वानी में हाइवे में पेड़ गिरने से यातायात अवरूद्ध, बड़ा हादसा टला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- काठगोदाम हाईवे में नरीमन चौराहे पर शनिवार को पाखड़ का विशालकाय पेड़ गिर गया। इससे आवागतन बाधित हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई मौके पर पहुंचे और पेड़ हटाने की कवायद शुरू करवा दी है।

बारिश के अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस बीच शनिवार को बारिश के चलते काठगोदाम में नरीमन चौराहे के पास विशालकाय पाखड़ का पेड़ सड़क पर गिर गया। जिसके चलते यातायात बाधित हो गया। यातायात को डाइवर्ट कर दिया गया है। सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाने के लिए भी टीम द्वारा काम किया जा रहा है। जिसे जल्द हटा लिया जाएगा और यातायात को दोबारा से सुचारू कर लिया जाएगा। इधर इस बीच बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर, इस अधिकारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

इस बीच उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी है। कहा है कि काठगोदाम नरीमन चौराहे  नैनीताल मुख्य मार्ग के निकट प्रशासन की लापरवाही के चलते विशालकाय वृक्ष गिरा, इससे जनता की जान माल का खतरा हो सकता था। मार्ग भी अवरुद्ध हुआ। वह इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ काठगोदाम थाने में रिपोर्ट दर्ज करायेंगे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali